क्या है कोरोना वायरस ? आखिर क्यों डरी है पूरी दुनिया ! Coronavirus in India

क्या है कोरोना वायरस ? आखिर क्यों डरी  है पूरी दुनिया ! Coronavirus in India





coronavirus, coronavirus in india, coronavirus upsc, coronavirus in dogs, coronavirus diagnosis, coronavirus meaning, coronavirus kya hai, coronaviruses, coronavirus meaning in hindi, coronavirus china, coronavirus news, coronavirus treatment, coronavirus infection symptoms, coronavirus affected in india, coronavirus article, coronavirus antivirus, coronavirus awareness, coronavirus affected countries list
Coronavirus kya hai



चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है । कोरोना वायरस एक बहुत शक्तिशाली वायरस है । यदि यह आपके परिवार में से किसी को हो जाता है तो यह पूरे परिवार में फैल सकता है । क्योंकि यह फैलने वाला वायरस है । दोस्तों अगर आपको कोरोना वायरस के बारे में पता नहीं है और आप नहीं जानते कि कोरोना वायरस क्या है ? कोरोना वायरस के क्या क्या लक्षण हैं ? अब तक किन किन देशों में कोरोना वायरस फैल चुका है ? आखिर कैसे बचे कोरोना वायरस से !  दोस्तों अगर आपको कोरोना वायरस के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है और आप इस खतरनाक वायरस के बारे में पूर्ण रूप से जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं । आज के इस लेख में हम इन्हीं बातों को विस्तृत रूप से जानेंगे ।

            दोस्तों पिछले लेख में हमने आपको CAA के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि  CAA क्या है ? CAA के महत्व आदि । अगर आपने हमारा वो लेख नहीं पढ़ा है तो आप उसे जरूर पढ़ें ।

क्या है कोरोना वायरस :

coronavirus, coronavirus in india, coronavirus upsc, coronavirus in dogs, coronavirus diagnosis, coronavirus meaning, coronavirus kya hai, coronaviruses, coronavirus meaning in hindi, coronavirus china, coronavirus news, coronavirus treatment, coronavirus infection symptoms, coronavirus affected in india, coronavirus article, coronavirus antivirus, coronavirus awareness, coronavirus affected countries list
Coronavirus in india



कोरोना वायरस  कई किस्म होते हैं । लेकिन इनमें से अब तक छह को ही पहचाना गया था जो कि लोगों को संक्रमित कर सकते थे परंतु इस नए वायरस का पता चलने के बाद इनकी संख्या सात हो गई है ।
नए वायरस के जेनेटिक कोड के विश्लेषण से यह पता चलता है कि यह मानवों को संक्रमित करने की क्षमता रखने वाले अन्य कोरोना वायरस की तुलना में 'सार्स' के अधिक निकटवर्ती है। सार्स नाम के कोरोना वायरस को काफी खतरनाक माना जाता है। सार्स के कारण चीन में साल 2002 में 8,098 लोग संक्रमित हुए थे और उनमें से 774 लोगों की मौत हो गई थी।



क्या है कोरोना वायरस के लक्षण :


कोरोना वायरस के लक्षण को पहचानना बहुत ही कठिन है ऐसा इसलिए है कि इसके लक्षण बहुत ही सामान्य होते हैं कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण में सर्दी , जुकाम , बुखार तथा थकान आदि की समस्या होता है । इसमें अंतर केवल इतना है कि कोरोना वायरस से ग्रसित होने पर जो सर्दी , जुकाम तथा अन्य दिखाई देने वाले लक्षण लंबी अवधि तक होते हैं । इसके बाद यह पूरे शरीर को जकड़ लेता है और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कम करने लगता है । कोरोना वायरस के अत्यधिक चपेट में आने पर सांस लेने में तकलीफ , निमोनिया तथा सॉर्स जैसे गंभीर लक्षण दिखाई देता हैं और किडनी भी फेल हो सकता है  ।



कोरोना वायरस से बचाव के उपाय :


दोस्तों कोरोना वायरस फैलने वाला वायरस है ।  यह एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे में फैल सकता है । अतः संक्रमित रोगी को छूने से बचे । चूकि कोरोना वायरस का अब तक कोई टीका नहीं बना है इसलिए बचाव ही एकमात्र उपाय है । कोरोना वायरस से बचाव के लिए निम्नलिखित उपाय किए जा सकते हैं :

•  मुंह पर मास्क का प्रयोग करें ।

•  भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें ।

•  संक्रमित व्यक्ति को ना छुए ।

•  साबुन और पानी से हाथ साफ रखें ।

•  कच्चा या अधपका मांस ना खाएं ।

•  जंगली जानवरों से असुरक्षित सम्पर्क ना बनाएं ।


किन किन देशों में फैला है कोरोना वायरस :


कोरोना वायरस चीन के अलावा थाईलैंड , वियतनाम , दक्षिण कोरिया , ताइवान , सिंगापुर , नेपाल , जापान , अमेरिका , ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस में पहुंचने की पुष्टि हुई है ।

coronavirus, coronavirus in india, coronavirus upsc, coronavirus in dogs, coronavirus diagnosis, coronavirus meaning, coronavirus kya hai, coronaviruses, coronavirus meaning in hindi, coronavirus china, coronavirus news, coronavirus treatment, coronavirus infection symptoms, coronavirus affected in india, coronavirus article, coronavirus antivirus, coronavirus awareness, coronavirus affected countries list
Coronavirus in india


क्या भारत में भी पहुंच गया कोरोना वायरस :


चीन के वुहान विश्वविद्यालय से आए एक छात्र में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं और छात्र के मेडिकल रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई है ।


कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार कितना सतर्क :


भारत सरकार कोरोना वायरस को लेकर बहुत ही सतर्कता बरत रही है । नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से देश के सात हवाई अड्डों दिल्ली , मुंबई , चेन्नई , बेंगलुरु , हैदराबाद , कोच्चि और कोलकाता इन सभी हवाई अड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है । चीन से आने वाले सभी यात्रियों का स्क्रीनिंग करने के बाद ही हवाई अड्डे से छोड़ा जा रहा है ।
भारत सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एक हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 जारी किया है । कोरोना वायरस को लेकर जानकारी के लिए कोई भी नागरिक दिए गए नंबर पर कॉल कर सकता है ।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको हमारे यह लेख पसंद आया होगा । अगर आपको इस इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें हम आपके प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करेंगे । अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो आप हमारे साथ साझा कर सकते हैं हम आपके दिए हुए चुनिंदा सुझाव को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करेंगे ।


Comments

Post a Comment