Budget 2020 । बजट

                          Budget 2020 । बजट 



नमस्कार दोस्तों ,
      आज हम आप सब को  बजट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देंगे । हम आम बजट 2020 के बारे में भी जानेंगे । हम जानेंगे कि लोगों को इस बजट से क्या अपेक्षा है तथा और भी बहुत कुछ ।
फिर बिना आपका समय व्यर्थ की जानते है बजट के बारे में ।

budget 2020,  budget 2019,  budget meaning,  budget 2020 date in india, budget meaning in hindi,  budget in hindi,  budget session 2020,  budget 2019 pdf, बजट
Budget 2020


बजट से आशय


बजट शब्द फ्रांसीसी भाषा के 'बूजट' से लिया गया है । जिसका अर्थ चमड़े का बैग या एक छोटे से थैले से है ।
सन् 1733 ई० में इंग्लैंड मे इस शब्द का प्रयोग किया गया ।
                  दोस्तों पिछले लेख में हमने आपको CAA के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि CAA क्या है  ? CAA के कार्य आदि । अगर आपने हमारा वो लेख नहीं पढ़ा है तो आप उसे जरूर पढ़ें ।
                       बजट से हमारा अभिप्राय सरकार  द्वारा वित्तीय संसाधनों को जुटाने तथा उनको व्यय करने संबंधी कार्यक्रमों की गणना की जाती है ।  बजट सरकार के कार्यों का एक योजना एवं अनुमानित आवश्यक धनराशि के संग्रहण के लिए प्रस्तावित एवं अनुमानित व्यवस्था होती है ।


आम बजट 2020 के बारे में



केंद्रीय बजट 2020-21 एक फरवरी 2020 को पेश किया जाएगा । संसद का बजट सत्र दो चरणों में होगा । इसका पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक होगा तथा दूसरा चरण 02 मार्च से 03 अप्रैल तक चलेगा ।
   यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट है । जिसकी तैयारी जोरों शोरों से शुरू हो गई है ।

प्रधानमंत्री ने बजट पर मांगी सुझाव


प्रधानमंत्री ने इस बजट पर लोगों से सुझाव मांगे हैं । पीएम ने ट्वीट कर कहा कि केंद्रीय बजट 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है और भारत के विकास की दिशा में आगे बढ़ता है । इस वर्ष के केंद्रीय बजट के लिए विचारों और सुझाव को साझा करने के लिए मैं आप सभी को आमंत्रित करता हूं ।

ऐसे दे अपना सुझाव 


अगर आपने अभी तक अपना सुझाव नहीं दिया है तो अपना सुझाव जरूर दें । अपना सुझाव देने के लिए आप mygov.in पर जाकर आप 20 जनवरी तक अपना सुझाव दे सकते हैं । इसके अलावा आप ट्विटर पर भी अपना सुझाव दे सकते हैं ।

आम बजट 2020 से उम्मीदें 


इस आम बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं । जैसा कि इस बजट के लिए सरकार द्वारा आम लोगों से सुझाव मांगा गया था । इसमें सभी लोग अपना सुझाव दे रहे हैं । इसी क्रम में मधुमक्खी पालन विकास समिति ने  सरकार से अपने बजट में मधुमक्खी पालकों को किसान का दर्जा दिए जाने की मांग की है तथा उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाने की भी मांग उनके द्वारा की गई है । उद्योग जगत भी इस आम बजट से काफी उम्मीदें लगाए बैठा है ।


2019-20 केंद्रीय बजट की कुछ खास बातें


• मेक इन इंडिया प्रमुख क्षेत्रों में से एक था जिन पर 2019 के केंद्रीय बजट में मुख्य रुप से ध्यान केंद्रित किया गया था ।

मुद्रा योजना के तहत प्रत्येक स्व- सहायता समूह की एक महिला सदस्य ₹100000 तक कर्ज उपलब्ध कराए जाने को कहा गया था । वित्त मंत्री का कहना था कि महिलाओं की व्यापक भागीदारी से ही भारत तेजी से विकास कर सकता है ।

•  नेत्रहीन व्यक्तियों के लिए आसानी से पहचान में आने वाले 1 , 2 , 5 , 10 और 30 के नए सिक्के जारी करने की घोषणा वित्त मंत्री द्वारा की गई थी ।

•  2019 में केंद्रीय बजट में पेन और आधार में से किसी एक को इस्तेमाल करने में लाने का प्रावधान किया गया था । वित्त मंत्री द्वारा बताया गया था कि 120 करोड़ से अधिक देशवासियों के पास आधार कार्ड उपलब्ध है । आयकर दाताओं की सुविधा और आसानी के लिए यह प्रस्ताव किया गया ऐसा वित्त मंत्री का कहना था ।

 •  सन 2019 के बजट में अगले 5 सालों में 10000 में किसान उत्पादक संगठन बनाए जाने की घोषणा वित्त मंत्री द्वारा किया गया ।


•  2019 के केंद्रीय बजट में मछुआरों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत की ढांचे की स्थापना की बात कही गई थी ।


               दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे यह लेख पसंद आया होगा । अगर आपको इस इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें । हम आपके प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करेंगे । अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो आप हमारे साथ साझा कर सकते हैं , हम आपके दिए हुए चुनिंदा सुझाव को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करेंगे ।

Comments